Close

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना, न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री तक हो सकती है बढ़ोतरी

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोग कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे हैं। आज तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलने वाली है. आगामी दिनों में ठंड कम होने की संभावना हैं। न्यूनतम तापमान में करीब तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री बीजापुर में दर्ज किया गया. वहीं सबसे ठंडा बलरामपुर रहा, जहां 3.7 डिग्री दर्ज किया गया.



 

राजधानी रायपुर में आज आकाश साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के करीब रहने की संभावना है. अंबिकापुर में 4.1, पेंड्रारोड में 5.0, दुर्ग में 8.2, राजनांदगांव में 9.0 डिग्री न्यूनतम तापमान पहुंचा. वहीं रायपुर में 10.2, बिलासपुर में 10.4, जगदलपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र के अनुसार छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे ठंड घटने लगेगी. 11 से 12 जनवरी तक तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. बिलासपुर में आज शीतलहर की स्थित कम हो जायेगी. सुबह के वक्त धुंध बने रह सकता है.

scroll to top