#प्रदेश

14 से 16 जनवरी तक तातापानी महोत्सव : छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुती

Advertisement Carousel

बलरामपुर। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं (नोडल अधिकारी तातापानी) श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में तातापानी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। गौरतलब है कि अपने गर्म जल स्त्रोत एवं धार्मिक महत्व के कारण देश भर में विख्यात तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं, जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं।



तातापानी महोत्सव 2025 में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार भी शिरकत करेंगे, जहां विभिन्न प्रख्यात कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। तातापानी महोत्सव के पहले दिन 14 जनवरी को छत्तीसगढ़ के प्रख्यात गायिका गरिमा दिवाकर एवं टीम के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही स्कूली छा-छात्राएं भी अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन 15 जनवरी को बॉलीवुड के फेमस गायक मिथुन के द्वारा प्रस्तुति तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा स्थानीय कला एवं संस्कृति की झलक को प्रदर्शित करते हुए ट्राइबल फैशन वॉक किया जाएगा। 16 जनवरी 2025 भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही भिलाई की इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड भी अपनी कला का झलक प्रदर्शित करेंगे।