Close

Weather: 20 राज्यों में अगले 2 से 5 दिन घने कोहरे के आसार,पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से बढ़ी ठंड

Advertisement Carousel

दिल्ली। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में चोटियों पर बर्फबारी और दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश से ठंड और बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में जहां शनिवार सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रहा, वहीं, रात में कई स्थानों पर बारिश भी हुई। इसके चलते दिल्ली में लगभग 200 उड़ानों और 150 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। वहीं, पहाड़ों पर आज भी हिमपात व मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर, पूर्व और पूर्वोत्तर के 20 राज्यों में अगले 2-5 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।



इन राज्यों में रहेगा कोहरे का कहर
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। 14 जनवरी की रात से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है और इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 15-17 जनवरी तक बारिश- बर्फबारी और राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व उत्तराखंड में भी 12-16 जनवरी के बीच कोहरा छाए रहने की संभावना है।

दिल्ली के लिए आज येलो अलर्ट जारी
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजधानी दिल्ली में आज हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सुबह के समय धुंध व मध्यम स्तर का कोहरा छाने की संभावना है। आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है।अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

scroll to top