० नए मेला स्थल के समुचित उपयोग के लिए लेआउट प्लान बनाने में दिए आवश्यक मार्गदर्शन
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बैठक के पश्चात अधिकारियों सहित नए मेला स्थल पहुंचकर विभिन्न आयोजनों के लिए जगह निर्धारित करने स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न जगहों में पहुंचकर मंच व्यवस्था, वीआईपी पार्किंग, सामान्य पार्किंग मीना बाजार, फूड जोन एवं आवागमन के लिए रास्तों के विकल्प सहित हेलीपैड के संबंध में स्थल का जायजा लेकर अधिकारियों को ले आउट बनाने में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि नए मेला स्थल के लगभग 52 एकड़ क्षेत्रफल का समुचित उपयोग कर सभी गतिविधियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्थल में जगह की कमी नहीं है, इसलिए सभी आयोजन के लिए जगह निर्धारित कर भव्य रूप से मेला आयोजन की तैयारी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर अग्रवाल ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संत समागम एवं गंगा आरती स्थल से नए मेला स्थल में आने के लिए नदी किनारे सड़क के विकल्प पर चर्चा करते हुए सड़क के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को आवाजाही में आसानी होगी। इसी प्रकार चौबेबांधा मार्ग में भी आवश्यक मरम्मत आदि के कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लेआउट प्लान इस प्रकार से बनाया जाए जिससे आमजनों को मेला स्थल में आने के लिए किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। आमजन भव्य रूप से आयोजित मेला का आनंद ले सके।