Close

Delhi Election 2025: भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ी, जूते बांटने के मामले में एफआईआर दर्ज

Advertisement Carousel

 



दिल्ली। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के बाद प्रवेश वर्मा के खिलाफ जूते बांटने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

 

जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने पुलिस को लोगों को जूते बांटकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में परवेश वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी को पत्र लिखा था।

 

प्रवेश वर्मा को वाल्मीकि मंदिर परिसर में लोगों को जूते बांटते हुए देखा गया था। महिला मतदाताओं को जूते बांटते हुए कथित तौर पर दिखाए जाने वाले दो वीडियो सामने आए थे। जिसके बाद नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी को पत्र लिख प्रवेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा था।

प्रवेश वर्मा ने आज ही नामांकन दाखिल किया
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज मैंने नामांकन दाखिल किया है। हम सब मिलकर अच्छे से चुनाव लड़ेंगे और निश्चित रूप से भाजपा की जीत होगी। वहीं दूसरी तरफ मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय, कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने भी नामांकन कर दिया है।

scroll to top