गरियाबंद।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी है। इन पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वे संबंधित क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय कांग्रेस कमेटियों, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करें। बैठक के दौरान, संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार कर सूची तैयार की जाएगी, जिसे प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा।
गरियाबंद जिले के नगरीय निकायों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति में सुनील बाजारी को राजिम, मनीष कोसरिया को फिंगेश्वर, ममता राय को छुरा और ठाकुर राम साहू को कोपरा के लिए जिम्मेदारी दी गई है। इन पर्यवेक्षकों का मुख्य कार्य यह सुनिश्चित करना होगा कि पार्टी की ओर से सबसे योग्य और जिताऊ प्रत्याशी मैदान में उतरें।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्देश दिया है कि पर्यवेक्षक तत्काल जिला कांग्रेस कमेटी और जिला प्रभारी पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें। इसके तहत बैठक आयोजित कर, वार्ड और अध्यक्ष पद के संभावित दावेदारों की सूची तैयार की जाए। इस सूची को सीलबंद लिफाफे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजने का आदेश दिया गया है।
पर्यवेक्षक अब अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जिला और नगर कांग्रेस कमेटी के सहयोग से यह प्रक्रिया शुरू करेंगे। इस कदम से पार्टी आगामी चुनावों में संगठन की मजबूती और रणनीतिक बढ़त हासिल करने का प्रयास कर रही है।