Close

लंबी सर्जरी के बाद बेहोश Saif Ali Khan…रीढ़ की हड्डी से लीक हुआ स्पाइनल फ्लूइड, टेंशन में करीना समेत पूरा पटौदी परिवार

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपने मुश्किल दिनों का सामना कर रहे हैं। 15 जनवरी को आधी रात सैफ पर डकैत ने घर में घुसकर हमला किया जिसमें एक्टर बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक एक्टर पर चोर ने चाकू से 6 बार वार किया है।

सैफ को इस घटना के तुरंत बाद लीलावती हस्पिटल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी हो चुकी है। डॉक्टरों में बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी के पास ढाई इंच का चाकू घुसा था जिसे सर्जरी की मदद से निकाला गया है और कुछ हिस्सों पर प्लास्टिक सर्जरी भी की कई है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।इसी बीच उनके हेल्थ अपडेट पर एक रिपोर्ट सामने आग गई है, जो थोड़ी टेंशन वाली है।

एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें अब सैफ की हालत को सही तरीके से बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी के बाद सैफ अभी भी बेहोश हैं। मुंबई के प्रसिद्ध अस्पताल के डॉक्टर उनकी स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं। एक्टर के पास सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों को जाने की इजाजत दी जा रही है।

इसके अलावा एक और वेबपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हाॅस्पिटल के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को छह चोटें आई हैंय़ सैफ की पीठ पर गंभीर चोट आई है। उनकी रीढ़ में चाकू लगा है और सर्जरी में उसे हटाने की वजह से स्पाइनल फ्लूइड लीक हो रहा है।

 

scroll to top