Close

IT Raid : राजधानी की RSA इंफ्रा कंपनी के ठिकानों पर आईटी ने दी दबिश ,दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर छापामार कार्रवाई

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग (आईटी) ने छापेमारी की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार आईटी की टीम ने रायपुर में निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारो समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंतिविहार स्थित घर और ऑफिस पर छापेमारी के लिए टीम पहुंची है।



यह सभी कारोबारी कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हुए हैं। कई बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स के ठेके लेते हैं। इनका प्राइवेट डेवलपर्स का भी काम है। आयकर विभाग को इनपुट मिला है कि कारोबारी करोड़ों की टैक्स चोरी कर रहे हैं। इनके दफ्तर और घर पर अधिकारी अब दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों के साथ अफसरों ने छापा मारा है।

बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई श्री श्याम इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिकों के घर की गई है। जिस जगह अधिकारी दाखिल हुए गेट पर राधेश्याम अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और विशाल अग्रवाल ये नाम लिखे मिले हैं। दो से तीन कारों में अफसर जांच करने पहुंचे हैं। ये कार्रवाई अवंति विहार स्थित कारोबारी के घर और ऑफिस में चल रही है।

scroll to top