Close

CG Transfer : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले का संशोधित आदेश जारी, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार ने एक तबादले आदेश को संशोधित कर दिया है। दअरसल, राज्य प्रशासनिक सेवा के 60 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इस आदेश को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया था, लेकिन अब विभाग ने संशोधित आदेश जारी किया। इसमें 6 अफसरों के वर्तमान और नविन पदस्थापना के स्थानों में परिवर्तन किया गया है।

जारी संशोधित आदेश में 2014 बैच के राप्रसे के अधिकारी घासीराम मरकाम को गरियाबंद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद से नहीं हटाया गया है। गिरीश कुमार रामटेके को प्रबंधक, भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मंडल, नवा रायपुर अटल नगर से सचिव, भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मंडल, नवा रायपुर अटल नगर में पदस्थापना दी गई है। वहीं शशिकांत कुर्रे को कोरबा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।

बता दें कि राज्य सरकार ने नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव से पहले थोक में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया था। इसमें 60 से अधिक अफसरों के नाम शामिल थे। इसमें अपर सचिव, संयु़क्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं। गरियाबंद, बलौदाबाजार-भाटापारा समेत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भी मुख्यालय स्तर पर थोक में तबादले हुए थे। लेकिन एक दिन बाद यानी 18 जनवरी को संशोधित आदेश जारी किया गया है।

scroll to top