दुर्ग। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच, दुर्ग से गिरफ्तार संदिग्ध को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के बाद रेलवे स्टेशन लेकर जाकर छोड़ दिया है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने दुर्ग आरपीएफ को संदेही का फोटो भेजा था, जिसके आधार पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जरनल बोगी से संदेही आकाश कैलाश कनौजिया को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंची थी।
मुंबई पुलिस ने संदेही आकाश कैलाश कनौजिया से शनिवार देर रात तक पुछताछ की। बांद्रा क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने कहा कि पूछताछ की प्रक्रिया पूरा कर ली गई है। हम उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ देंगे। वह आरोपी नहीं है, हम उसे मुंबई नहीं ले जा रहे हैं। इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान आकाश कनौजिया ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। मुझे पूछताछ के लिए यहां लाया गया था और अब मुझे रिहा कर दिया गया है। मैं आरोपी नहीं हूं।
दरअसल, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध की फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से भाग गया है। शनिवार दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची, आरपीएफ ने ट्रेन की हर बोगी की जांच कर उसे पकड़ा था। रायपुर एयरपोर्ट से कैब बुक कर दुर्ग आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और संदेही से कई घंटे तक पूछताछ की गई। पीएसआई प्रदीप फूंदे ने पहले बताया था कि, वो संदेही को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर जाएंगे। वहां जांच की जाएगी। इसके बाद ही यह तय होगा कि वो आरोपी है या नहीं। लेकिन इससे पहले उसे छोड़ दिया गया।