रायपुर। जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों के तबादले हुए हैं। संयुक्त संचालक, उप संचालक व सहायक संचालक स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है।
जारी तबादला आदेश में जितेंद्र नागेश को रायपुर से धमतरी भेजा गया है, वहीं श्रुति ठाकुर को रायपुर के जिला संपर्क कार्यालय में पदस्थ किया गया है। वहीं अजीत एक्का को धमतरी से सरगुजा जिला जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया है। वहीं संगीता लकड़ा को सरगुजा से रायपुर और आमना खातून को बलौदाबाजार जिला जनसंपर्क कार्यालय और नितेश कुमार को बलौदाबाजार से रायपुर जनसंपर्क कार्यालय बुलाया गया है।