Close

नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के मंथन के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, पीसीसी चीफ बैज और पूर्व सीएम बघेल भी मौजूद

Advertisement Carousel

रायपुर। आज दोपहर को छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करेगी। इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक शुरू हो गई है. जिसमें नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा जारी है. बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक समेत 20 से अधिक विधायक मौजूद है.



आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है, साथ ही प्रत्याशी चयन को लेकर भी मापदंड तय किया जा रहे है. कांग्रेस घोषणापत्र समिति की बैठक आयोजित की गई थी. जिसे लेकर विधायकों से चर्चा और आगे निकाय चुनाव में जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इस पर निर्देश दिये जाएंगे.बैठक में नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत 20 से अधिक विधायक शामिल हुए हैं.

scroll to top