Close

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज, कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

 

गरियाबंद।गरियाबंद में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं और संभावित दावेदारों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं गरियाबंद प्रभारी सकलेन कामदार और रायपुर के पूर्व महापौर प्रभारी एवं नगर पालिका परिषद गरियाबंद के पर्यवेक्षक मनोज कंदोई मौजूद रहे।

सकलेन कामदार ने बैठक में कहा कि पार्टी सिर्फ एक प्रत्याशी को टिकट देगी, और जिसे टिकट नहीं मिलेगा, उसे पार्टी की रीति-नीति के तहत अधिकृत प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, वे निराश न हों, क्योंकि भविष्य में उनके लिए भी अवसर आएंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव में हर मोर्चे पर मजबूती से काम करना होगा। साथ ही, किसी भी विपक्षी प्रत्याशी को कमजोर न आंकने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरे जोश और मेहनत के साथ चुनाव में उतरने का संदेश दिया।

बैठक के दौरान नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष पद और 15 वार्डों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगे गए। कई कार्यकर्ताओं ने अपने आवेदन फॉर्म जमा किए।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू और प्रशासनिक महामंत्री ठाकुर ओंकार सिंह ठाकुर युगल पाण्डेय शैलेन्द्र साहू भी उपस्थित थे। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव दिए और चुनावी रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस नेताओं ने विश्वास जताया कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और सही रणनीति से पार्टी को बड़ी सफलता मिलेगी।

scroll to top