Close

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ई-व्यू सॉफ्टवेयर एवं अर्थमितीय विश्लेषण पर हुई कार्यशाला

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के अर्थशास्त्र अध्ययनशाला में ई-व्यू के साथ अर्थमितीय विश्लेषण पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यशाला के वक्ता विक्रम, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रबंधन विभाग, के.के. मोदी विश्वविद्यालय, दुर्ग, छत्तीसगढ़ थे।



उद्घाटन सत्र में स्वागत भाषण अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष एवं आचार्य, एवं कार्यशाला के संयोजक डॉ. रवींद्र के ब्रह्मे ने दिया। प्रोफेसर ब्रह्मे ने अर्थमितीय विश्लेषण में विभिन्न सॉफ्टवेयर के महत्व पर प्रकाश डाला है। कार्यशाला के पहले सत्र में प्रतिभागियों ने अर्थमिति में प्रतिगमन विश्लेषण की विभिन्न मान्यताओं और अनुसंधान में इसके निहितार्थ के बारे में ज्ञान प्राप्त किया।

दूसरे सत्र में प्रतिभागियों को पर्याप्त डेटा सेट के साथ ई-व्यू और एस.पी.एस.एस जैसे उन्नत सॉफ्टवेयर में व्यावहारिक अभ्यास भी प्रदान किया गया। अर्थशास्त्र अध्ययनशाला की वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. अर्चना सेठी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यशाला में अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के साथ-साथ पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशालों के शोध छात्र और एम. ए के छात्रों ने भाग लिया।

scroll to top