Close

Breaking : EVM की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, स्ट्रांग रूम में लगी थी आरक्षक की तैनाती

धमतरी। धमतरी में एक चौंकाने वाली घटना हुई है, जहां निकाय चुनाव के लिए तैनात एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली है। मृतक कांस्टेबल का नाम सालिक राम पात्रे बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने इंसास राइफल से खुद को गोली मारी थी। वह ईवीएम स्टोर में तैनात था। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना धमतरी के निर्वाचन शाखा में हुई, जहां आरक्षक तैनात था। आरक्षक पहले रुद्री लाइन में पदस्थ था, लेकिन हाल ही में उसे निर्वाचन शाखा में तैनात किया गया था। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद ही स्थिति की जानकारी हो पाएगी। पुलिस परिजनों से पूछताछ करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या यह आत्महत्या मानसिक वजहों, पारिवारिक कारणों या विभागीय कारणों से जुड़ी हुई है।

 

scroll to top