धमतरी। कुरूद थाना क्षेत्र के गांव चर्रा में ट्रैक्टर पलटने से तीन बच्चों की मौत हो गई। हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर पर चार बच्चे बैठे थे। बच्चे अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।