# Tags

नगरीय निकाय चुनाव के पहले आबकारी विभाग ने पकड़ा 1 ट्रक शराब,जब्त ट्रक में 700 पेटी शराब की कीमत लगभग 54 लाख रुपए

Advertisement Carousel

रायपुर। 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक शराब जब्त किया है. इस शराब को मतदाताओं को बांटने के लिए लाया गया था, जिसे राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने सिमगा के ताज ढाबा के पास से पकड़ा है. जब्त शराब की कीमत 54 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं ट्रक की कीमत 50 लाख के आस पास बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, जब्त ट्रक में करीब 700 पेटी शराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि विभागीय अधिकारी फिलहाल इसकी गिनती कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक यह ट्रक पश्चिम बंगाल पासिंग है.