गरियाबंद। कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंकते हुए वार्ड नं 1,2, 7, एवं 15 मे सघन जनसंपर्क कर अपने लिए आशीर्वाद मांगा l नगरीय निकाय चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जहां नगर अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा को वार्डों में व्यापक जनसमर्थन मिलता दिख रहा है। प्रचार के अंतिम दिनों में पूर्व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैली निकालकर चुनावी माहौल गरमा दिया।
घोषणा पत्र में विकास पर जोर
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नगर विकास को प्राथमिकता दी है। इसमें स्वच्छ तालाबों का संरक्षण, सौंदर्यीकरण, महिला प्रसाधन सुविधा, ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली, वार्डवार सफाई व्यवस्था की पारदर्शिता, निशुल्क लाइब्रेरी, धूल-मुक्ति योजना, दशगात्र व बेटी विवाह में निशुल्क पानी टैंकर सुविधा जैसी कई योजनाओं को शामिल किया गया है।
इसके अलावा, स्ट्रीट वेंडरों के लिए सुव्यवस्थित वेंडर जोन और पार्किंग स्थल बनाने की योजना भी कांग्रेस ने अपने एजेंडे में रखी है। इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता से समर्थन मांग रही है और मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है।
चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहेगा, यह तो नतीजे ही तय करेंगे, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है।
सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले का साथ
कांग्रेस प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा अपने सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले के तहत अपने विपक्षी प्रत्याशी से कही आगे निकलते दिखाई दे रहे है l अपने विनम्र व्यवहार एवं स्वच्छ छवि के चलते उन्हें समाज के सभी वर्गो एवं संगठनों का साथ मिलता प्रतीत हो रहा है l