गरियाबंद। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत गरियाबंद जिले के छह नगरीय निकायों में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहजनक माहौल में संपन्न हुआ। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, मतदान प्रतिशत 84.65% दर्ज किया गया, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 85.44%, महिलाओं का 83.93% और निर्वाचन कर्मियों का 100% रहा।
मतदान केंद्रों पर दिखी भारी भीड़
मतदान के दिन सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। पहली बार मतदान करने वाले युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने विशेष रूप से बढ़-चढ़कर मतदान किया। मतदान केंद्रों पर शेड, पानी और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
नगर पालिकाओं में मतदान प्रतिशत का विश्लेषण
मतदान की रिपोर्ट के अनुसार, गरियाबंद जिले की छह नगर पालिकाओं में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:
1. नगरपालिका परिषद गरियाबंद – 82.72% पुरुष, 81.9% महिला, कुल 82.28%
2. नगर पंचायत छुरा – 80.03% पुरुष, 79.06% महिला, कुल 79.53%
3. नगर पंचायत राजिम – 84.89% पुरुष, 84.19% महिला, कुल 84.58%
4. नगर पंचायत फिंगेश्वर – 87.65% पुरुष, 87.46% महिला, कुल 87.55%
5. नगर पंचायत कोपरा – 90.38% पुरुष, 87.42% महिला, कुल 88.69%
6. नगर पंचायत देवभोग – 89.21% पुरुष, 88.6% महिला, कुल 88.65%
सामूहिक रूप से कुल मतदान प्रतिशत 84.65% रहा।
बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं में भी दिखा उत्साह
इस बार के चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। 85 वर्षीय शकुंतला सोनी और 75 वर्षीय दिव्यांग मीणा यादव ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। मतदाता मित्रों ने उन्हें मतदान प्रक्रिया में सहायता प्रदान की।
प्रशासन की ओर से विशेष सुविधाएं
गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में मतदान को सुविधाजनक बनाने के लिए कई व्यवस्थाएं की गईं। मतदान केंद्रों पर मतदाता सहायता केंद्र, पेयजल, छायादार शेड और आरामदायक बैठने की व्यवस्था की गई थी। साथ ही, मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाए गए, जिससे मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ी।
मतदान केंद्रों पर सेल्फी जोन
युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं के लिए सेल्फी जोन बनाए गए थे, जहां वोट डालने के बाद मतदाताओं ने अपनी फोटो खिंचवाई।
मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण
मतदान के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी या हिंसा की सूचना नहीं मिली। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
गरियाबंद जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में 84.65% मतदान के साथ मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। प्रशासन द्वारा की गई व्यापक तैयारियों और मतदाता जागरूकता अभियानों का सकारात्मक असर मतदान प्रतिशत में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।