Close

ग्राम कोपरा में पैरावट में लगी आग पर गरियाबंद पुलिस ने पाया काबू

० पैरावट में लगी आग को बुझाने के लिए राजिम मेला में तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी मौके पर



गरियाबंद। थाना प्रभारी पाण्डुका उप निरीक्षक जय प्रकाश नेताम को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कोपरा के साहू पारा में एक किसान वाल्मिकी साहू के पैरावट में आग लग गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दिये जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए। राजिम कुम्भ कल्प मेला ड्यूटी में लगे फायर ब्रिगेड की दमकल वाहन को हमराह स्टाफ के शीघ्र रवाना किये साथ ही थाना प्रभारी पाण्डुका के द्वारा हमराह स्टाफ के घटना स्थल हुंचकर पैरावट में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया। घटना स्थल के आस-पास घर था। जो सुरक्षित है किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नही हुआ है।

पैरावट में लगी आग की घटना का कारण स्पष्ट नही है । पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर अग्रिम कार्यवाही जारी है।पैरावट में लगी आग को बुझाने में थाना प्रभारी पाण्डुका एवं हमराह स्टाफ का विशेष भूमिका रही।

scroll to top