Close

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गरियाबंद की अधीक्षिका अमिता मेढ़े गंभीर शिकायतों के बाद पद से हटाई गई

 



गरियाबंद। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गरियाबंद की अधीक्षिका अमिता मेढ़े को गंभीर शिकायतों के चलते जिला प्रशासन ने पद से हटा दिया है। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर तत्काल जांच कराई गई, जिसमें सुरक्षा गार्ड, अधीक्षिका और छात्राओं के बयान दर्ज किये गए।

स्वीकार की गलती, मांगी क्षमा

जांच के दौरान अधीक्षिका मेढ़े ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमा मांगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का निर्णय लिया। चुनावी आचार संहिता के चलते अस्थायी रूप से श्रीमती कलेन्द्री मरकाम को अधीक्षिका का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

योग्यता के आधार पर जिम्मेदारी

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद शासन स्तर से स्थायी अधीक्षिका की नियुक्ति की जायेगी। श्रीमती मरकाम को उनके प्रशासनिक अनुभव, साफ-सुथरी छवि और योग्यता के आधार पर यह जिम्मेदारी दी गई है।

हालांकि, पद से हटाये जाने के बावजूद पूर्व अधीक्षिका मेढ़े द्वारा प्रभारी अधीक्षिका मरकाम को प्रभार न देने की कोशिशें सामने आई हैं। सूत्रों के अनुसार, मरकाम ने एकतरफा प्रभार लिया है, जबकि मेढ़े वित्तीय प्रभार देने में भी देरी कर रही हैं।

निकट भविष्य में परीक्षाएं होने वाली हैं, ऐसे में छात्रावास की व्यवस्थाओं को लेकर यह खींचतान छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रही? प्रशासन का कहना है कि परीक्षा अवधि में छात्रावास संचालन सुचारू रूप से हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
इस मामले में डिस्ट्रिक्ट मिशन कॉर्डिनेटर के.एस. नायक ने कहा कि स्थित परिस्थिति के अनुसार तत्काल प्रशासनिक निर्णय लिया गया है, योग्यता और कार्य अनुभव के आधार पर कलेन्द्री मरकाम को अधीक्षिका का प्रभार दिया गया है।

DocScanner 13-Feb-2025 12-55 pm

scroll to top