#प्रदेश

रायपुर के भगवती चरण शुक्ल वार्ड से पूर्व मेयर ऐजाज ढेबर हारे, अमर गिदवानी ने 1500 से अधिक वोटों से हराया

Advertisement Carousel

रायपुर। रायपुर नगर निगम में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. वहीं पूर्व महापौर एजाज ढेबर चुनाव हार गए हैं. राजधानी के भगवती चरण शुक्ल वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी अमर गिदवानी ने करीब 1500 से अधिक वोटो से यह चुनाव जीता है.