Close

सर्वाधिक मतों से जीतने वाले पार्षद आसिफ मेमन उपाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार

Advertisement Carousel

गरियाबंद। नगरपालिका चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा व कांग्रेस में कड़ी टक्कर रही है। भाजपा के पार्षद आसिफ मेमन ऐसे प्रत्याशी रहे जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव में रिकॉर्ड 375 मतो से पराजित किया। भाजपा के आसिफ मेमन को कुल 453 मत मिले। वही निकटम प्रतिद्वंदी मुकेश रामटेके को महज 78 मत ही मिले। गरियाबंद के निकाय चुनाव के अब तक इतिहास में पहली बार किसी वार्ड में किसी प्रत्याशी को इतने अधिक मत मिले और हार जीत का अंतर भी पहली बार 300 के पार पहुंचा ।



भाजपा के प्रत्याशी आसिफ मेमन लगातार चौथी बार जीत कर पार्षद बने हैं । इनका रिकॉर्ड रहा है की हर बार पार्टी जिस वार्ड में प्रत्याशी बनाती है वह वहीं से चुनाव लड़ते हैं । और जीत कर आते हैं इस बार उपाध्यक्ष पद के लिए इनका दावा पुख्ता दिख रहे हैं । भाजपा ने पालिका में अध्यक्ष सहित आठ वार्डो में जीतकर वैसे ही बहुमत प्राप्त कर लिया है । दो निर्दलीय व चार कांग्रेस के पार्षद हैं । भाजपा से पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके भी उपाध्यक्ष पद के लिए प्रयासरत है ।

scroll to top