Close

पंचायत चुनाव में भाजपा की बड़ी हार, जशपुर जिला पंचायत की तीनों सीटों पर बीजेपी हारी, दो में कांग्रेस में और एक में निर्दलीय ने मारी बाजी

जशपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जशपुर में भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। यहां बीजेपी को तीनों जिला पंचायत सदस्य की सीट पर हार का सामना करना पड़ा है.



तीन जिला पंचायत सदस्य की सीट पर चुनाव हुआ, जिसमें 2 में कांग्रेस और एक में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा के बागी गेंदबिहारी सिंह, क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस समर्थित आशिका कुजूर और क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस समर्थित मोनिका टोप्पो ने जीत दर्ज की है. वहीं बगीचा भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरीश आरिक भी पंच का चुनाव हार गए.

scroll to top