Close

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सावित्री वट्टी ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया

 



कांकेर। कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखण्ड आने वाले क्षेत्र क्र0 03 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सावित्री वट्टी ने कांग्रेस नेताओं के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर सह सहायक निर्वाचन अधिकारी टीकाराम देवांगन से निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया । उन्होंने भाजपा के पुष्पा मंडावी को पराजित किया । जिला पंचायत सदस्य के चुनाव हेतु नामांकन के पश्चात सावित्री वट्टी लगातार मतदाताओं से संपर्क में रही तथा गांव-गांव घूम घूम कर अपने पक्ष में मतदान के लिए अपील कर रही थी जिसका लाभ उन्हें मिला ।

क्षेत्र क्र. 03 में कुल मतदाताओं की संख्या 32673 था जिसमें 9358 वोट पाकर सावित्री वट्टी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित पुष्पा मंडावी को 1650 वोट से पराजित किया। तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा ठाकुर रही जिसे 7441 मत प्राप्त हुए, चौथे नंबर पर गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रवती नेताम रही जिसे 6589 मत प्राप्त हुए।1577 जबकि मत निरस्त किये गए। ग्राम श्रीगुहान निवासी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सावित्री वट्टी का यह प्रथम चुनाव था इसके पूर्व वे महिला स्व सहायता समूह के सदस्य के रूप में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य कर रही थी। अपने निर्वाचन से उत्साहित होकर श्रीमती वट्टी ने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। तथा कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर उनके साथ राज्य अजजा आयोग के पूर्व सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी नितिन पोटाई, कांग्रेस नेता कमलेश कोमरा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रोहन सिन्हा, शेखर सलाम, एनसीयूआई के अध्यक्ष सुमीत राय, युवा कांग्रेसी योगेश राजपूत, नीलू कलिहारी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

scroll to top