Close

हर-हर महादेव! गरियाबंद में 26 फरवरी को निकलेगी भव्य महाकाल सवारी

 



० भक्ति, आस्था और उल्लास का संगम—महाशिवरात्रि पर गरियाबंद बनेगा शिवमय

जीवन एस साहू

गरियाबंद। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी को गरियाबंद में बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस विशाल शोभायात्रा में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ेगा और पूरा नगर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठेगा। भूतेश्वरनाथ महादेव से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होकर बाबा की पालकी नगर भ्रमण करेगी, जहां श्रद्धालु बाबा महाकाल के दिव्य स्वरूप के दर्शन करेंगे।

अद्भुत संगम: अघोरी ग्रुप की विशेष प्रस्तुति और डीजे आदित्य की धुनें

इस बार का आयोजन और भी भव्य होने जा रहा है! छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध दुलेरिया अघोरी ग्रुप, दुर्ग की विशेष प्रस्तुति इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण होगी। इसके अलावा, भक्तों के जोश और भक्ति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लोकप्रिय डीजे आदित्य अपनी शानदार धुनों से शिवभक्तों को झूमने पर मजबूर करेंगे।

उज्जैन की तर्ज पर सजेगी पालकी, सुरक्षा के लिए बाउंसर तैनात

गरियाबंद में पहली बार बाबा महाकाल की पालकी उज्जैन की तर्ज पर निकाली जाएगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाउंसरों की विशेष टीम तैनात रहेगी। पूरे मार्ग पर भक्तगण फूलों की वर्षा करेंगे, जिससे सवारी का माहौल और भी दिव्य एवं भव्य हो जाएगा।

युवा तैयारियों में जुटे, पूरे नगर को दिया जा रहा है आमंत्रण

बोल बम सेवा समिति के युवा दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं। भक्तों को अधिक से अधिक इस आयोजन से जोड़ने के लिए शहरभर में आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। नगरवासियों के बीच शिवभक्ति का उत्साह चरम पर है, और सभी इस पावन दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

नगर होगा शिवमय, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठेगा माहौल

26 फरवरी को जब बाबा महाकाल की पालकी निकलेगी, तो पूरा नगर शिवमय हो जाएगा। हजारों श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा में शामिल होंगे और अपने आराध्य देव के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। भक्ति, आस्था और उल्लास का ऐसा संगम पहले कभी नहीं देखा गया!

बोल बम सेवा समिति – आयोजन समिति

अभिषेक तिवारी सानू, निकेश सिन्हा, यश मिश्रा, नमन सेन, मानव निर्मलकर, दानेंद्र चौहान, संदीप तिवारी, जय पटेल, प्रांजल साहू एवं समस्त समिति सदस्यगण

scroll to top