Close

Shivratri से एक दिन पहले द्वारका के मंदिर से शिवलिंग चोरी, भक्तों में भारी आक्रोश, जानिए किस Famous मंदिर का है मामला!

द्वारिका । गुजरात के द्वारका से एक चौंकाने वाली खबर आई है। महाशिवरात्रि से एक दिन पहले श्री भिडभंजन भवानीश्वर महादेव मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गया। जिसके बाद उसे बरामद करने और संदिग्धों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना कल्याणपुर में अरब सागर के तट पर स्थित श्री भीडभंजन भवानीश्वर महादेव मंदिर में घटी जो प्रसिद्ध तीर्थस्थल हरसिद्धि माताजी मंदिर के निकट है।



घटना इस प्रकार हुई कि जब मंदिर के पुजारी ने पूजा के लिए मंदिर का दरवाजा खोला तो वे हैरान रह गए। मंदिर का दरवाजा पहले से खुला था और शिवलिंग अपनी जगह से गायब था। पुजारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज किया गया।

 

वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी। स्थानीय क्राइम ब्रांच स्पेशल, ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को इस मामले में शामिल किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया है ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।

जांच के दौरान पुलिस को समुद्र किनारे शिवलिंग का आधार (बेस) मिला। इससे पुलिस को शक है कि चोरों ने शिवलिंग को समुद्र में फेंक दिया हो। इस संभावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने स्कूबा डाइवर्स को बुलाकर समुद्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

 

वहीं पुलिस अधिकारी आकाश बरसैया ने बताया कि मंदिर में बाकी सभी सामान अपनी जगह पर थे जिससे यह साफ है कि चोरी का मकसद सिर्फ शिवलिंग को ही उठाना था। पुलिस की टीम इलाके में गश्त कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इसके साथ ही मछुआरों से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या उन्होंने समुद्र में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी हैं।

इस घटना के बाद से भक्तों और स्थानीय लोगों में गुस्सा है। खासकर महाशिवरात्रि से ठीक पहले हुई इस घटना ने भक्तों की धार्मिक भाव

 

scroll to top