Close

नगरीय चुनाव उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा में गहमा गहमी, कांग्रेस निष्क्रिय

Advertisement Carousel

गरियाबंद। स्थानीय नगर पालिका चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष पद पर विजयी होने बाद अब उपाध्यक्ष पद के लिए पार्षदों में गहमा गहमी है। पालिका में बीजेपी कुल 9 पार्षद जीत कर आए हैं कांग्रेस से चार वह निर्दलीय दो पार्षद हैं । एक तरह देखा जाए तो उपाध्यक्ष पद के दावेदारों में जिनके नाम संभावित हैं उसमें से सबसे प्रबल आसिफ मेमन का है आसिफ मेमन चार बार पार्षद रह चुके हैं पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र के अलावा श्रीमती रेणुका साहू वास श्रीमती बिंदु सिन्हा व विष्णु मरकाम के नाम की चर्चा है।



उपाध्यक्ष चुनाव के लिए भाजपा ने पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दिए हैं । इन दावेदारों के अलावा और किसी नाम संगठन मोहर लगा सकती है कांग्रेस के चार पार्षद चुनकर आए हैं कांग्रेस पार्टी ने भी औपचारिकता के तहत पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं । उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी में कोई हलचल दिखाई नहीं दे रही है । दो निर्दलीय पार्षद है किस पार्टी को समर्थन देंगे स्पष्ट नहीं है। जिस तरह जनपद पंचायत चुनाव में भाजपा ने एक तरफ अध्यक्ष पद के लिए जीत हासिल की है उससे कांग्रेस संगठन की निष्क्रियता उजागर हो रही है । राजिम व बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस नेतृत्व पर प्रश्न चिन्ह लगने लगा है । कांग्रेस पार्टी में संगठन में मनोनीत नेताओं के कारण संगठन चरमरा गया है। उसमें नए सिरे से संगठन में बदलाव की आवश्यकता है ।

scroll to top