Close

सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बल के जवानों की मिली बड़ी सफलता,जवानों को नजदीक आते देख सामान छोड़ भागे नक्सली

Advertisement Carousel

0 मौके से नक्सली वर्दी, नक्सल साहित्य एवं अन्य सामग्री हुई बरामद



0 गरियाबंद पुलिस शासन की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाने कर रही अपील

गरियाबंद। गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी दौरान नगरी एरिया के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर बीते 04 मार्च को जिला बल गरियाबंद ई-30, एस.टी.एफ., सी.आर.पी.एफ., कोबरा 207 वाहिनी एवं धमतरी डी.आर.जी. की संयुक्त टीम द्वारा नगरी–सिहावा (धमतरी) एरिया में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी। जवानों को 05 मार्च की सुबह ग्राम ठोठाझरिया (सिहावा) धमतरी मंदागीरी पहाडी के पास नक्सलियों की उपस्थिति पाई गई।

सुरक्षा बलों को अपनी ओर आते देखकर नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भागने में सफल हुए। सुरक्षा बल के जवानों को एरिया सर्चिंग के दौरान नक्सली वर्दी, नक्सल साहित्य एवं अन्य सामाग्री बरामद हुए हैं।

गरियाबंद पुलिस नक्सलियों से हिंसा का मार्ग छोड़ समाज के मुख्यधारा से जुड़ने और अपनों के बीच खुशहाल जीवन के लिए शासन की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाने अपील कर रही है। इसके लिए नजदीकी थाना, चौकी, कैम्प एवं दूरभाष नम्बर 94792-27805 पर संपर्क कर आत्मसमर्पण कर सकते हैं। आत्मसमर्पण के बाद सुख, शांति, बिना डर, स्वतंत्रता के साथ जीवन जीने और परिवार के साथ खुशहाल जीवन, स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण की सुविधा, निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, आवास की सुविधा, शासकीय नौकरी का लाभ दिए जाएंगे।

scroll to top