Close

शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

Advertisement Carousel

सक्ती।सक्ती जिला से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार, मामला जैजैपुर विकासखंड के रायपुरा प्राथमिक शाला का है। दरअसल, यहां पदस्थ प्रधान पाठक गुरुवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग को लगते ही मामले की जांच की। जिसके बाद प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।



 

बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब प्रधान पाठक नशे के कारण निलंबित हुए हैं। इससे पहले भी वह इसी वजह से निलंबित हो चुके थे, लेकिन लगता है कि उन्होंने अपनी आदतों में सुधार नहीं किया। शराब के नशे में किसी शिक्षक का स्कूल में पहुंचना शिक्षा के क्षेत्र में गंभीर सवाल उठाता है।

 

scroll to top