Close

धर्मांतरण के आरोप में राजधानी की सडकों पर उतरे बजरंग दल के लोग, चर्च में की तोड़फोड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से इस मुद्दे पर लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच आज धर्मांतरण के आरोप में चर्च की तोड़फोड़ की गई।



मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी रायपुर के टाटीबंध का है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च पर तोड़फोड़ की है। इतना ही नहीं बाहर खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और शांत कराने में जुटी हुई है।

 

आपको बता दें स्थानीय ईसाई और हिंदू समुदाय के बीच विवाद चल रहा था। कॉलोनी की जमीन में गार्डन और मंदिर को लेकर लगातार विवाद चल रहा था। इसी बीच आज ​धर्मांतरण के आरोप में हिंदू संगठन ने टाटीबंद चर्च के बाहर जमकर हंगामा किया।

 

scroll to top