Close

गौशाला या कब्रगाह? 19 गायों की मौत, 150 मवेशी भूख से बेहाल!

Advertisement Carousel

 



गरियाबंद। कोपरा में पिछले दो महीने से बिना चारा-पानी के तड़प रही गायों की हकीकत तब सामने आई, जब एक स्थानीय व्यक्ति इसकी शिकायत की देर रात मौके पर पहुंचे प्रशासन ने जब गौशाला का निरीक्षण किया। 19 गायें मर चुकी थीं, जबकि 150 मवेशी भूख से कमजोर होकर जमीन पर पड़े थे। जैसे ही चारा डाला गया, गायें टूट पड़ीं, कुछ तो खड़े होने लायक भी नहीं थीं। मंजर देखकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के रोंगटे खड़े हो गए । जांच में पता चला कि चरवाहों को दो महीने से वेतन नहीं मिला, इसलिए वे काम छोड़कर चले गए। गौशाला का संचालन करने वाली संस्था की लापरवाही उजागर होने पर संचालक मनोज साहू को तलब किया गया है और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

इधर, पैरी नदी किनारे 19 सड़ी-गली लाशें मिलीं, जिन्हें गुपचुप ठिकाने लगाया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने फिलहाल गौशाला का संचालन दूसरी संस्था को सौंपने का फैसला किया है। गरियाबंद कलेक्टर ने घटना के बाद सीएमओ ,संस्था प्रमुख और स्थानीय पशु चिकित्सा को नोटिस जारी करने के आदेश दिए है ।
वहीं एसडीएम विशाल महाराणा ने इस पूरे मामले को लेकर संस्था प्रमुख को दस्तावेजों के साथ संचालक को तलब किया है.

scroll to top