Close

दुर्ग में कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू के यहां भी ED की छापेमारी, खंगाल रहे हैं दस्तावेज

 



दुर्ग। दुर्ग के पोटिया क्षेत्र में स्थित द्वारिकापुरी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। ED के अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर राजेंद्र साहू के निवास पहुंचे जहां उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया। जांच के दौरान दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है और संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण कागजातों की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में ED अधिकारियों के साथ CRPF के महिला और पुरुष मिलाकर कुल 5 जवान भी मौजूद हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।

जांच घर के भीतर जारी है, और अधिकारियों द्वारा संदिग्ध दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है। इस मामले से जुड़े अन्य विवरणों का इंतजार किया जा रहा है। ED की यह कार्रवाई किस संदर्भ में की जा रही है इसका आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार यह आर्थिक अनियमितताओं या संपत्ति से जुड़े मामलों से जुड़ा हो सकता है।

scroll to top