#प्रदेश

IPS रजनेश सिंह को मिली पदोन्नति , छत्तीसगढ़ सरकार ने SSP के पद पर किया पदोन्नत,जारी किया आदेश

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने IPS अधिकारी रजनेश सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के पद पर पदोन्नत कर दिया है. उनकी यह पदोन्नति 01 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी. यह आदेश गृह (पुलिस) विभाग के सचिव हिम शिखर गुप्ता ने आज जारी किया.



 

गृह (पुलिस) विभाग ने हाल ही में 13 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले आठ आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की थी. हालांकि, तकनीकी त्रुटियों के कारण इस सूची में 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनेश सिंह का नाम शामिल नहीं हो पाया था. छत्तीसगढ़ शासन ने इस त्रुटि को संज्ञान में लेते हुए 18 मार्च 2025 को संशोधित आदेश जारी कर रजनेश सिंह को चयन श्रेणी वेतनमान (लेवल-13) में पदोन्नति प्रदान की है. उनके वेतनमान को Rs 1,23,100 – Rs 2,15,900 के स्तर पर स्वीकृत किया गया है.