#प्रदेश

जसबीर गुंबर की किताब ‘सनातन एक संस्कृति’ का महंत ने किया विमोचन

Advertisement Carousel

रायपुर। बिलासपुर के कांग्रेस नेता और समाजसेवी जसबीर गुंबर की किताब ‘सनातन एक संस्कृति’ का गुरुवार 20 मार्च को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने विधानसभा में विमोचन किया। इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। जसबीर गुंबर ने अपनी किताब में पर्यावरण, जल और धरती की चिंता की है।



110 पेज की इस किताब का मूल्य 200 रूपए रखा गया है। इस किताब में जसबीर गुंबर ने खालसा पंथ से लेकर गाँधी जी, संत कबीर जी, मुंशी प्रेमचंद ,महारानी दुर्गावती का बलिदान का उल्लेख किया है। इसमें सेम पित्रोदा का जिक्र है। किताब काफी उपयोगी है। अंकुर प्रकाशन बिलासपुर ने किताब छापी है।