रायपुर (राजेन्द्र ठाकुर)। गरियाबंद जिले के ग्राम कोपरा के ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोपरा स्थित महानदी में अवैध रेत उत्खन्न कार्य करने के पूर्व ही चैन माउन्टेन मशीन को राजस्व अधिकारियों ने शील करने की कार्यवाही की।
ग्रामीणों एवं माउन्टेन चैन मशीन वाले के मध्य अवैध रेत उत्खन्न कार्य को लेकर दोनों पक्षों में उपजे विवाद की स्थिति निर्मित होने से यहां कार्यवाही कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन में राजस्व अधिकारी द्वय विशाल महाराणा एस.डी.एम. एवं सुश्री डिम्पल ध्रुव तहसीलदार राजिम ने आज कोपरा पहुंच कर की।
तहसीलदार राजिम का कहना है कि अभी माउन्टेन चैन से संबंधित कार्यवाही चल रही है, जो अपूर्ण है, वही दूसरी ओर जिला सहायक खनिज अधिकारी रोहित साहू का कहना है कि माउन्टेन चैन मशीन को जब्त एवं शील करने की कार्यवाही राजस्व अधिकारियों द्वारा किया गया है, उक्त माउन्टेन चैन मशीनों को राजिम थाना तक ले जाने ट्रेलर ट्रक की व्यवस्था दिया जा रहा है, आगे मामले की जांच जारी है।