Close

धमतरी में हैरान करने वाली घटना : 6 साल के मासूम की हत्या कर पिता ने की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी

 



धमतरी। धमतरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने 6 साल के मासूम की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार पिता ने अपने बेटे पर फावड़े से वारकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं मासूम बेटे की हत्या के बाद पिता ने खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वारदात की जानकारी मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच कर रही है कि, आखिरकार पिता ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया।

 

scroll to top