रायपुर। प्रभु यीशु का मानव जाति के उद्धार के लिए दिए गए बलिदान का स्मरण दिवस गुड फ्राइडे शुक्रवार को संजीदगी के साथ मनेगा। इस मौके पर होली क्रास स्कूल से सेंट जोसफ महागिरजाघर तक क्रूस का रास्ता का पारंपरिक संस्कार होगा। प्रभु यीशु द्वारा क्रूस पर कही सात वाणियों पर चर्चों में मनन होगा। गुरुवार को चर्चों में पुण्य गुरुवार की आराधना हुई। प्रभु यीशु द्वारा अपने शिष्यों को साथ किए अंतिम भोज के स्मणार्थ प्रभु भोज की ब्यारी का पवित्र संस्कार हुआ। इसमें हजारों मसीही शामिल हुए। प्रभु यीशु द्वारा शिष्यों के पैर धोने के नम्रता का संदेश देने के पालन करते हुए धर्म गुरुओं ने समाजजनों के चरण धोए।
गुड फ्राइडे पर सीएनआई प्रार्थना भवन खड़वा नवा रायपुर में डीकन एमआर पतारस, बिलीवर्स चर्च में पास्टर संदीप लाल , सेंट पीटर चर्च ज़ोरा में पास्टर अब्राहम दास, ग्रेस चर्च में पादरी एच तिमोथी सेंट मैथ्यूज़ चर्च में पादरी असीम प्रकाश विक्रम आराधना संपन्न कराएंगे। 1. सेंट पॉल्स कैथेड्रल रायपुर – सीएनआई के डिप्टी मॉडरेटर बिशप मनोज चरण मुंबई और छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप सुषमा कुमार विशेष आराधना लेंगे। । गुड फ्राइडे की आराधना दोपहर 12 बजेहोगी। ईस्टर पर सनराइज सर्विस रविवार को सुबह 5 बजे कब्रस्थान में होगी। इसके बाद ईस्टर आराधना कैथेड्रल में सुबह 9 बजे होगी। 2. सेंट जोसफ महागिरजाघर बैरनबाजार रायपुर में आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, वीजी फादर सबास्टियन पी और फ़ादर जॉन जेवियर पवित्र मिसा संस्कार संपन्न कराएंगे। गुड फ्राइडे – क्रूस का रास्ता जुलूस अपरान्ह 3 बजे होली क्रॉस प्राइमरी स्कूल से कैथेड्रल तक निकलेगा। ईस्टर सर्विस शनिवार रात 11 बजे अौर रविवार सुबह 8 बजे। 3. मारथोमा चर्च शांतिनगर रायपुर – रेवरेंड सेंजो पी. वर्गीस (विकार जनरल)। गुड फ्राइडे की आराधना सुबह 9 बजे। ईस्टर आराधना सुबह 5 बजे। 4. सेंट मेरी अॉर्थोडॉक्स चर्च, दूरदर्शन केंद्र के पास रायपुर – फादर के. अाई वर्गीस, गुड फ्राइडे अाराधना सुबह 8 बजे। ईस्टर की अाराधना शनिवार शाम 7 बजे।
शनिवार को प्रार्थना श्रृंखला होगी। ईस्टर पर युवा सभा द्वारा शाम छह बजे से सेंट पॉल्स कैथेड्रल परिसर में ईस्टर मेले का आयोजन किया जाएगा।
० क्रूस पर से प्रभु यीशु द्वारा कहे सात वचन –
१. हे पिता, इन्हें क्ष्मा कीजिए, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं।
२. आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा।
३. हे नारी, देख यह तेरा पुत्र है।
४. हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया।
५. मैं प्यासा हूँ. . .।
६. पूरा हुआ ।
७. हे पिता, मैं अपनी आत्मा आपको सौंपता हूँ।