बॉलीवुड अभिनेता अनुराग कश्यप के विवादित बयान पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश, राजधानी में थाने का घेराव कर FIR की मांग

रायपुर। बॉलीवुड अभिनेता व फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के आपत्तिजनक विवादित बयान मामले में ब्राम्हण समाज ने नाराजगी जताई है। इस बयान से ब्राह्मण समाज के लोगों में काफी आक्रोश है जगह-जगह जिलों में व राज्य में उनके खिलाफ FIR किया जा रहा है.
राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली थाना में ब्राह्मण समाज द्वारा आज एक ज्ञापन सोपा गया जिस पर कार्रवाई की मांग की गई ब्राह्मण समाज से आए पदाधिकारी का कहना है, की यह बयान आपत्तिजनक है हमारे समाज हमारे धर्म हमारे आस्था का अपमान है और बॉलीवुड के जितने भी फिल्में बनती है. इसमें हिंदू देवी देवताओं और हिंदू धर्म को ही पर्टिकुलर टारगेट किया जाता है. जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और इसी कड़ी में आज हम यहां FIR करने आए हैं अनुराग कश्यप छत्तीसगढ़ का ही रहने वाला है कभी भविष्य में अगर वह आता है तो ब्राह्मण समाज उसके लिए सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार बैठा है।