Close

ईरान के बंदर अब्बास शहर में भीषण विस्फोट के बाद लगी आग, 406 लोगों के घायल होने की सूचना

इंटरनेशनल न्यूज़। ईरान के बंदर अब्बास शहर में शनिवार को भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई। ये जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी ने दी है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक इस धमाके में 406 लोगों के घायल होने की सूचना है। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विस्फोट बंदर अब्बास शहर के रजई बंदरगाह पर हुआ है।



कई किमी दूर तक देखा गया धुएं का गुबार
वहीं इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें काले धुएं का विशाल गुबार देखा जा सकता है। जबकि इस मामले में अधिकारियों ने विस्फोट का तत्काल कोई कारण नहीं बताया। बता दें कि, रजई बंदरगाह ईरान के बंदरगाहों में से एक है।

सिना कंटेनर यार्ड में हुआ विस्फोट
मामले में ईरान के सीमा शुल्क प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि शनिवार का विस्फोट सिना कंटेनर यार्ड में हुआ, जो बंदरगाह और समुद्री संगठन से जुड़ा हुआ है।

scroll to top