Close

पेंशनरों ने शासन से की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग

० छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज की हुई बैठक, ‘पेंशनर चिंतक’ के रजत जयंती विशेषांक का विमोचन



रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों ने उनकी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग राज्य शासन से की है। छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज की शनिवार 26 अप्रैल को हुई बैठक में पेंशनरों की मांगों पर राज्य शासन की उपेक्षा पूर्ण रवैये पर नाराजगी भी जताई गई। पेंशनर छठवें वेतनमान के 32 माह और सातवें वेतनमान के 27 माह का एरियर्स की मांग कर रहे हैं। पेंशनरों ने एक जुलाई 2024 से देय तीन प्रतिशत एवं एक जनवरी 2025 से दो प्रतिशत महंगाई राहत का भुगतान करने के लिए जल्द आदेश जारी करने का आग्रह सरकार से किया है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के पेंशनरों को राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6 ) का बहाना लेकर परस्पर दोनों राज्यों की सहमति लेने की अनावश्यक प्रथा को तत्काल समाप्त करने मांग भी पेंशनरों ने की है।

छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज के सभा भवन में 26 अप्रैल को हुई बैठक में छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज के प्रांताध्यक्ष चेतन भारती, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष प्रदीप वर्मा, पेंशनर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष यशवंत देवान , पेंशनर एसोसिएशन धमतरी के अध्यक्ष बी के नाग, पुलिस पेंशनर एसोसिएशन धमतरी के अध्यक्ष होरीलाल साहू समेत विभिन्न पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी की मौजूदगी में पेंशनरों की मांगों पर चर्चा हुई।

छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज की 26 अप्रैल को हुई बैठक में छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका ‘पेंशनर चिंतक’ के रजत जयंती विशेषांक का विमोचन भी हुआ। पत्रिका का विमोचन प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ महेंद्र ठाकुर और वरिष्ठ पत्रकार रवि भोई ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे।

scroll to top