Close

पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा फैसला: BRICS बैठक में शामिल नहीं होंगे विदेश मंत्री जयशंकर और NSA डोभाल

नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ बढ़ रहे तनाव को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर की संभावित ब्राजील यात्रा टाल दी गई है।दोनों वहां ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों और एनएसए की बैठक में हिस्सा लेने वाले थे। दोनों की तरफ से पहले ही बैठक में जाने की अनुमति दी हुई थी क्योंकि इन बैठकों में होने वाले विमर्श के आधार पर ही जुलाई, 2025 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की घोषणापत्र को अंतिम रूप देना था।



बहरहाल, ब्रिक्स में भारत के प्रतिनिधि डी. रवि हिस्सा लेंगे। रवि अभी ब्राजील में ही हैं जहां आगामी बैठकों की तैयारी हो रही है।

22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों के हमले के बाद से ही भारत में जिस तरह की प्रतिक्रिया है, उसे देखते हुए विदेश मंत्री और एनएसए की तरफ से विदेश दौरे को रद करने की अहमियत समझी जा सकती है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। कई लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।

 

scroll to top