Close

अवैध तरीके से रायगढ़ में रह रहे थे दो पाकिस्तानी नागरिक, बना रखा था फर्जी वोटर आईडी, दस्तावेज देख पुलिस भी हैरान

रायगढ़। रायगढ़ जिले में पुलिस ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। दोनों पति-पत्नी हैं और बिना भारतीय नागरिकता के लंबे समय से रायगढ़ के कोडातराई गांव में रह रहे थे। इन आरोपियों ने भारतीय चुनाव आयोग के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मतदाता पहचान पत्र बनवाया था।



जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से रायगढ़ पुलिस जिले में बाहरी नागरिकों की पहचान के लिए सघन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोडातराई के याकूब शेख के घर पर दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। पुलिस ने जब इन दोनों के दस्तावेजों की जांच की तो यह सामने आया कि इफ्तिखार शेख (29) और उसकी पत्नी अर्मिश शेख के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट और वैध एलटीवी वीजा था, लेकिन उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म-6 में गलत जानकारी देकर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाया था।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 199, 200, 419, 467, 468 और 34 के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, इस मामले की जांच जारी है और जिले के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे अवैध नागरिकों की तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका मूल निवास पाकिस्तान के कराची जिले के लांडी क्षेत्र में है। वे पिछले कुछ समय से कोडातराई में मजदूरी का काम कर रहे थे।

 

scroll to top