Close

पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा प्रहार: पाकिस्तान के 16 प्रमुख यूट्यूब चैनल बैन, BBC को सख्त चेतावनी

 



इंटरनेशनल न्यूज़। भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन चैनलों के कुल 6.3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। सरकार ने यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद भड़काऊ और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली सामग्री फैलाने के आरोप में की है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर इन चैनलों को ब्लॉक किया गया है।

बैन किए गए प्रमुख यूट्यूब चैनल
– Dawn
– Samaa TV
– ARY News
– Bol News
– Raftar
– Geo News
– Suno News

इसके अलावा, पत्रकारों इरशाद भट्टी, असमा शिराजी, उमर चीमा और मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनल भी बैन किए गए हैं।

क्या है मामला ?
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ये यूट्यूब चैनल भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भ्रामक और भड़काऊ सूचनाएं फैला रहे थे। यह कार्रवाई विशेष रूप से पहलगाम हमले के बाद की गई है, जिसमें 25 पर्यटकों और एक कश्मीरी नागरिक की आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अब इन चैनलों को खोलने पर एक संदेश दिखाई देता है: “यह सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकारी आदेश के कारण इस देश में उपलब्ध नहीं है।”

भारत की सख्त प्रतिक्रिया
भारत ने इस आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर बड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं भी निलंबित कर दी हैं। वहीं, पाकिस्तान ने जवाब में भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों (जैसे शिमला समझौता) को निलंबित करने की धमकी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-“यह हमला निर्दोष पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला था। अब समय आ गया है कि आतंक के अड्डों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया जाए। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंक के आकाओं की कमर तोड़ देगी।”

 

BBC को भी चेतावनी
सरकार ने BBC को भी चेतावनी जारी की है। दरअसल, BBC ने अपनी एक हेडलाइन में लिखा था, “Pakistan suspends visas for Indians after deadly Kashmir attack on tourists” पाकिस्तान ने कश्मीर में पर्यटकों पर घातक हमले के बाद भारतीयों के वीजा निलंबित किए)। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे लेकर नाराज़गी जताई कि हेडलाइन पढ़कर ऐसा प्रतीत होता है जैसे भारत ने हमला किया हो। विदेश मंत्रालय के ‘एक्सटर्नल पब्लिसिटी डिपार्टमेंट’ ने BBC के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन को इस रिपोर्टिंग पर भारत की ‘गंभीर आपत्ति’ से अवगत कराया है। BBC द्वारा आतंकवादियों को “मिलिटेंट” कहने को लेकर भी औपचारिक पत्र भेजा गया है। सरकार ने कहा है कि BBC की रिपोर्टिंग पर आगे भी नजर रखी जाएगी।

 

scroll to top