Close

छत्तीसगढ़ के UPSC मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर ,पास करने पर मिलेंगे ₹1 लाख

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को लेकर एक बड़ा और प्रेरणादायक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए यह घोषणा की है कि ऐसे प्रतिभागियों को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।



सरकार की इस पहल के तहत UPSC की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को यह राशि नगर निगमों की ‘महापौर सम्मान निधि’ के अंतर्गत दी जाएगी। यह निर्णय न केवल युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सहयोग प्रदान करेगा।

 

scroll to top