Close

छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने राज्यपाल से की मुलाकात

० राज्यपाल से भेंट कर आयोग के कार्यों की जानकारी दी,आयोग की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की



रायपुर। डॉ. वर्णिका शर्मा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य भेंट की। डॉ. वर्णिका शर्मा ने महामहिम राज्यपाल को छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा हाल ही में की गई विभिन्न पहलों से अवगत कराया। उन्होंने बाल विवाह की रोकथाम सहित सात अनुशंसाएं शासन को प्रेषित करने के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर डॉ. वर्णिका शर्मा ने आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2023-24 भी महामहिम को सादर सौंपा। उन्होंने आदिवासी क्षेत्र के बच्चों की समस्याओं पर भी चर्चा की। भेंट से इस अवसर पर आयोग के सचिव प्रतीक खरे भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

scroll to top