Close

बेमेतरा में आंधी-तूफान ने ने ली जान ,राइस मिल का छज्जा गिरने से दो मजदूरों की मौत

Advertisement Carousel

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में आज शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर बाद अचानक आई आंधी तूफान ने पूरे प्रदेश के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। राजधानी रायपुर में कई बड़े हादसे हुए। वहीं बेमेतरा जिला में भी बड़ा हादसा हो गया। यहां राइस मिल का छज्जा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जिससे पूरे राइस मिल में हड़कंप मच गया।



मिली जानकारी के अनुसार, घटना राखी गांव की है। दरअसल, यहां संचालित राइस मिल का एक छज्जा गिर गया। जिसमें दबने से दो मजदूर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला है। परिजन भारी संख्या में राइस मिल पहुंच कर सड़क पर उतर गए हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों को शांत कराने की कोशिश में जुटी हुई है।

 

scroll to top