Close

जयकारों के साथ खुले तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ के कपाट , भक्तों ने भगवान की डोली का किया भव्य स्वागत

Advertisement Carousel

रुद्रप्रयाग।पंचकेदारों में प्रसिद्ध हिमालय क्षेत्र के सबसे ऊंची पर्वत शिखर पर विराजमान तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।आज यानी 2 मई शुक्रवार को भगवान तुंगनाथ की डोली अपने मंदिर पहुंची। यहां पर शुभ लग्न पर सुबह 10.15 बजे तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए।इसके साथ ही आगामी छह महीनों तक भक्तगण भगवान तुंगनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे।



कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया। बृहस्पतिवार को तृतीय केदार तुंगनाथ की भूतनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई।आपको बताते चले कि श्री तुंगनाथ भगवान जी की डोली सुबह 8 बजे चोपता से प्रस्थान कर 11 बजे तुंगनाथ धाम मंदिर पहुंची।यहां तुंगनाथ जी की डोली ने सबसे पहले मंदिर की तीन परिक्रमा करते हुए,भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया।

 

scroll to top