Close

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और मॉक ड्रिल की तैयारी ,डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर अलर्ट

Advertisement Carousel

 



डोंगरगढ़। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के द्वारा पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करने को लेकर देशभर से आवाज उठ रही है । इसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के आसार भी नजर आ रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए देशभर में कई स्थानों पर मॉक ड्रिल किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल किया गया।

युद्ध के आसार को लेकर भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए गृह विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया गया है। बॉर्डर में बीएसएफ के जवानों को तैयार रहने को कहा गया है। इसी बीच मॉक ड्रिल की जा रही है । आज मुंबई से ट्रेन रवाना किया गया जो डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में कुछ देर के लिए रुकी, इस ट्रेन में टैंक, मिलिट्री की ट्रके और मिलिट्री की कई सामान रवाना किया गया।

scroll to top