Close

रायपुर केंद्रीय जेल में विचाराधीन कैदी की मौत: परिजनों का आरोप- जेल प्रशासन ने बरती लापरवाही…

Advertisement Carousel

रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल में 302 के विचाराधीन कैदी मोहम्मद सदाफ़ की मौत का मामला सामने आया है। कैदी की हालत गंभीर होने पर अंबेडकर अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। चेहरे का रंग काला पड़ा हुआ है।



परिवारवालों का आरोप है कि वह पिछले तीन महीने से बीमार था, लेकिन जेल प्रशासन ने उसकी गंभीर हालत के बावजूद इलाज कराने में लापरवाही बरती।मृतक के भाई राजा का कहना है कि सदाफ को लगातार सीने में दर्द रहता था और उसने कई बार जेल प्रशासन से इलाज की गुहार लगाई थी। लेकिन हर बार उसे केवल “गैस की दवा” देकर टाल दिया गया। परिजन कई बार अस्पताल में भर्ती कराने की मांग करते रहे, लेकिन उनकी बातें नहीं सुनी गईं।

वहीँ अब इस लापरवाही के चलते सवाल उठ रहे हैं कि क्या रायपुर केंद्रीय जेल में कैदियों की सेहत को लेकर प्रशासन गंभीर है या नहीं? अब देखने वाली बात होगी की प्रशासन मामले में क्या कार्रवाई करती है।

scroll to top